राजस्थान लोक सेवा आयोग ने बीते 27 अक्टूबर को आयोजित की गई आरएएस-प्रीलिम्स परीक्षा 2021 की आंसर-की जारी कर दी है। परीक्षार्थी आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर अपनी आंसर-की चेक कर सकते हैं। परीक्षा के लिये 6.50 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया और परीक्षा में करीब 50 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने भाग लिया।

अगर किसी परीक्षार्थी को किसी प्रश्न के उत्तर को लेकर आपत्ति है तो वह अपना ऑब्जेक्शन 8 नवंबर से 10 नवंबर तक दर्ज करवा सकता है। प्रति आपत्ति के लिए 100 रुपये फीस का भुगतान करना होगा।

 

इसके अलावा आरपीएससी आरएएस अभ्यर्थियों को एप्लीकेशन फॉर्म में संशोधन का भी अवसर दिया गया है। अभ्यर्थी स्वयं का नाम, परीक्षा केंद्र, फोटो, हस्ताक्षर, विषय के अतिरक्ति कोई संशोधन कराना हो तो वे करा सकते हैं। संशोधन आवेदन 12 नवम्बर तक ऑनलाइन किया जा सकेगा । ऑफलाइन आवेदन अस्वीकार योग्य होंगे ।