NEET

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने रविवार को सफलतापूर्वक National Eligibility- Cum-Entrance Test (NEET) 2017 का आयोजन किया। NEET 2017 परीक्षा का रिजल्ट 8 जून को आने वाला है। इस परीक्षा में पास होने के बाद ही डॉक्टर बनने की पहली चुनौती को छात्र पार कर पाएंगे। इस एंट्रेंस टेस्ट के लिए कुछ 11,38,890 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें 1522 एनआरआई, 480 OCIs, 70 PIOs और 613 विदेशी छात्र शामिल हैं। यह परीक्षा 103 शहरों के 1921 एग्जाम सेंटर्स पर 10 भाषाओं में आयोजित की गई है।

परीक्षा में किसी प्रकार की परेशानी न आए, इसके लिए सीबीएसई के 490 अधिकारियों को कार्यरत किया गया था। इसके साथ ही 3500 ऑब्जर्वर्स को भी परीक्षा के दौरान निगरानी के लिए रखा गया था।

NEET परीक्षा में पास होने वाले छात्रों को सरकारी, निजी और डीम्ड मेडिकल कॉलेजों में MBBS (65,000 सीटें) और BDS (25,000 सीटें) कोर्स में एडमिशन मिलेगा।