Business

आप बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, मगर आपके पास निवेश के लिए ज्यादा पैसे नहीं है। ऐसे में आप मोदी सरकार की जल्द आने वाली स्कीम का इंतजार कर सकते हैं। ये स्कीम आपको कम से कम 50 हजार रुपए में बिजनेस शुरू करने का मौका देगी। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको अलग से जगह खरीदने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।

वाई-फाई हॉटस्पॉट की तैयारी-
केंद्र सरकार सस्ता इंटरनेट मुहैया करने के लिए पब्ल‍िक कॉल ऑफिस (PCO) की तर्ज पर पब्लिक डाटा ऑफिस (PDO) लेकर आ रही है। इसके अंतर्गत टेलिकॉम रेग्युलेटरी ट्राई लोगों को सस्ता इंटरनेट बेचेगी। इसके तहत कोई भी व्यक्ति 2 रुपए से लेकर 25 रुपए तक के कूपन खरीद सकेगा और वाई-फाई हॉटस्पॉट के जरिए इंटरनेट का यूज कर सकेगा।

अप्रैल महीने में पीडीओ स्कीम की शुरुआत करते हुए टेलिकॉम मिनिस्टर मनोज सिन्हा ने कहा है कि पीसीओ की तरह ही पीडीओ लगाए जाएंगे। सिन्हा ने कहा था कि यह किसी दुकान या घर में भी लगाया जा सकता है। पीडीओ कोई भी शुरू कर सकता है। इसके लिए उन्हें सिर्फ इसका सेटअप खरीदना होगा। उन्होंने उम्मीद जताई थी कि पीडीओ का पूरा सेटअप 50 हजार रुपए में आ जाएगा। हालांकि इसकी फाइनल कीमत अभी तय नहीं हुई है।

ये चीजें हैं जरूरी-
भारतीय सरकार की टेलिकम्युनिकेशंस टेक्नोलॉजी संस्था सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलिमैटिक्स (C-DOT) ने पीडीओ रिक्वायरमेंट को लेकर एक ब्राउशर जारी किया है। इसके अनुसार वाई-फाई हॉटस्पॉट के लिए आपके पास पीडीओ मशीन होनी जरूरी है। यह मशीन आपको सरकार देगी। इसके साथ ही एक कंप्यूटर होना चाहिए। जिसमें 1जीबी DDR3 रैम, 8जीबी eMMC जो 16 जीबी अपग्रेडेबल होना चाहिए।

ग्रामीण इलाकों के लिए भी मौका-
पीडीओ सिर्फ शहरी क्षेत्र में नहीं, बल्कि ग्रामीण इलाकों में भी शुरू किया जा सकता है। सरकार का लक्ष्य ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों में इंटरनेट की पहुंच बनाना है। इसके लिए उसका फोकस इन क्षेत्रों में भी रहेगे। ऐसे में यदि आप ग्रामीण भाग में भी रहते हैं, तो आप भी ये बिजनेस शुरू कर सकते हैं।