Aadhar Card

अभी कुछ दिन पहले ही खबर आई थी कि ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन यानी AICTE जल्‍द ही 800 इंजीनियरिंग कॉलेजों को बंद करेगा। इस खबर के बाद छात्रों में निराशा थी, मगर अब भारत सरकार ने एक ऐसा कदम उठाया है, जिससे उनकी निराशा दूर हो जाएगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, UIDAI अब युवा इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स से आवेदन आमंत्रित कर रही है। ये आवेदन आधार के साथ काम करने के लिए हैं। अब आप भी जानिए कैसे आप इस जॉब के लिए एप्‍लाई कर सकते हैं।

कौन कर सकता है एप्‍लाई-
जिसके पास भी सॉफ्टवेयर डेवलेपमेंट, टेक्‍नोलॉजी, आर्किटेक्‍चर डिजाइन, सॉफ्टवेयर टेस्टिंग, बायोमेट्रिक्‍स, क्रिप्‍टोग्राफी, साइबर सिक्‍योरिटी, प्रोजेक्‍ट मैनेजमेंट आदि में 2 साल का अनुभव हो, वे इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा किसी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान से इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स भी इस जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इन पदों के लिए मांगे गए आवेदन-
UIDAI ने मैनेजर, टेक्‍नोलॉजी एक्जिक्‍यूटिव, बिग डाटा एनालिटिक्‍स, फ्रॉड मैनेजमेंट, डी-डुप्लिकेशन सॉफ्टवेयर एंड टेक्‍नोलॉजी, बायोमेट्रिक बेस्‍ड ऑ‍थेंटिकेशन, लेटेस्‍ट टेक्‍नोलॉजी आर्किटेक्‍चर, इनरॉलमेंट एंड ऑथेंटिकेशन डिजाइन, साइबर सिक्‍योरिटी के लिए आवेदन मांगे गए हैं।

क्‍या होगा काम-
एक बार सेलेक्‍शन होने पर UIDAI में बायोमेट्रिक्‍स, इनक्रिप्‍शन और सिक्‍योरिटी के लिए काम करना होगा।

सेलेक्‍शन प्रक्रिया-
दो स्‍टेज में टेस्‍ट होंगे। पहला, एनालिटिकल और एप्टिट्यूड टेस्‍ट होगा। दूसरा इंटरव्‍यू होगा। आपको बता दें कि ये नौकरी कांट्रेक्‍ट बेस्‍ड होगी। दो साल का कांटेक्‍ट्र किया जाएगा।

कहां करें एप्‍लाई-
इस नौकरी के लिए जो अभ्‍यर्थी आवेदन करना चाहते हैं, वे [email protected] या फिर [email protected] पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।