भारत सरकार द्वारा काले धन पर लगाम लगाने के लिए कई प्रयास निरंतर किये जा रहे हैं। इसके लिए सरकार नोटबंदी कर काला धन रखने वालों को झटका दे चुकी है। इसके साथ ही सरकार लगातार पुराने नोटों के साथ ही नये नोटों को भी चला रही है। अब केंद्र सरकार ने काला धन रखने वालों को बड़ा झटका देते हुए 100 रूपये का सिक्का जारी करने जा रही है।

जल्द जारी होगा 100 का सिक्का-
एआईएडीएमके के संस्थापक एमजी रामचंद्रन के शताब्दी वर्ष पर 100 रुपये का सिक्का जारी होगा। इस सिक्के का आकर 44 एमएम व्यास का होगा, जिसमें 50% सिल्वर का इस्तेमाल किया गया है। केंद्र सरकार के पास काले धन से लड़ने के लिए नोटों की जगह सिक्के चलाने का सुझाव आता रहा है। इसके पहले महाराणा प्रताप की जयंती पर भी 100 का सिक्का जारी हो चुका है।

हालाँकि देश में किसी ने भी अभी तक प्रचलन में सिर्फ 10 रूपये का सिक्का ही देखा है।

लेकिन शायद किसी को यकीन नहीं होगा मगर सरकार 1000 का सिक्का भी जारी कर चुकी है। इसके पहले 150 के सिक्के भी लगातार कई सालों तक जारी किये गए

साल 2014 में नेहरु की और 2015 में राधाकृष्णन की जयंती पर 125 के सिक्के जरी किये गए थे। इसके साथ ही साल 2010 में RBI के 75 वर्ष पूरे होने पर 75 के सिक्के भी जारी किये गये थे।