बर्मिंघम: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश पर 9 विकेट से जीत हासिल की। इसी के साथ भारत फाइनल में पहुँच गया है।
 अब फाइनल में 18 जून को  भारत का मुकाबला पाकिस्तान से होगा । इस मैच का लोग बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। ये चौथी बार है जब भारत चैम्पियन ट्राफी के फाइनल में पहुंचा है। अपनी बेहतरीन पारी  के लिए रोहित शर्मा को मैन ऑफ़ द मैच अवार्ड से सम्मानित किया गया ।
भारत को फाइनल में जगह बनाने के लिए 265 का टारगेट मिला था. जिसे टीम इंडिया ने कप्तान विराट कोहली (96) और रोहित शर्मा (123) की धमाकेदार पारियों की बदौलत 40.1 ओवर में ही हासिल कर लिया.पिछले 10 सालों में ये पहला मौका होगा जब किसी आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में भारत और पाकिस्तान की टक्कर होगी. इससे पहले साल 2007 में दोनों देश आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भिड़े थे, जिसमें भारत ने पाकिस्तान को मात दी थी. ऐसे में टीम इंडिया एक बार फिर पाकिस्तान से मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार है.
भारत-
रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), युवराज सिंह, एम एस धोनी, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह.
बांग्लादेश-
तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, शब्बीर रहमान, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, महमूदुल्लाह, मोसादिक हुसैन, मशरफे मुर्तजा (कप्तान), तस्कीन अहमद, रुबेल हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान.