dinesh chandimal

श्रीलंका के कप्तान दिनेश चांडीमल को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में गेंद से छेड़छाड़ के कारण एक टेस्ट मैच का प्रतिबंध झेलना पड़ेगा. साथ ही उन पर दूसरे टेस्ट मैच की पूरी फीस का जुर्माना लगाया गया है.

सेंट लूसिया टेस्ट के बाद हुई सुनवाई में श्रीलंकाई टीम प्रबंधन और मैच अधिकारियों के सामने वीडियो साक्ष्य पेश किए गए. चांडीमल ने स्वीकार किया कि उसने मुंह में कुछ डाला था, लेकिन वह बता नहीं सके कि वह क्या था.

आईसीसी मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ ने आचार संहिता के तहत चांडीमल को अधिकतम सजा सुनाई. इस मामले में श्रीलंकाई कप्तान के अलावा कोच चंडिका हथुरुसिंघे और मैनेजर असंका गुरुसिंघे खेल की भावना के विरुद्ध जाने का आरोप लगा है. यह फैसला शनिवार को सेंट लूसिया में श्रीलंकाई टीम के मैदान पर न उतरने के लिए लगाया गया है.

इस फैसले के बाद चांडीमल बारबाडोस में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में अपनी टीम के साथ नहीं रहेंगे.