Toothpaste, Colorful Square, Health News

टूथपेस्ट पर आपने अक्सर लाल, काला, हरा या अन्य किसी कलर का एक छोटा स्क्वायर देखा होगा। आपने इसे देखकर इग्नोर कर दिया होगा लेकिन आपको शायद यह जानकर हैरानी हो कि इन छोटे से स्क्वायर के कलर्स का संबंध सीधा-सीधा आपकी सेहत से है। आज आपको यही बतानें जा रहें है कि अगर आप टूथपेस्ट पर छोटा सा कलरफुल स्क्वायर दिखे तो आप तुरंत उसका मतलब जान जाओगे और आपको यह भी पता चल जाएगा कि इस टूथपेस्ट को खरीदें या नहीं।

काला: टूथपेस्ट के सबसे निचले हिस्से पर काला चौखाना आपने देखा होगा। टूथपेस्ट पर काले स्क्वायार का मतलब है कि इसमें बहुत अधिक मात्रा में केमिकल प्रयोग किया गया है। ऐसी कंपनियां जो टूथपेस्ट में ज्यादा केमिकल मिलाती हैं वो टूथपेस्ट पर काला चौखाना लगाया जाता है।

लाल: अगर स्क्वायर का रंग लाल है तो इसका मतलब है कि इस टूथपेस्ट में भी केमिकल का प्रयोग किया गया है लेकिन इसकी मात्रा काले रंग के चौखाने वाले टूथपेस्ट में मिलाए गए केमिकल से कम होती है। इसमें केमिकल के साथ ही प्राकृतिक चीजों का प्रयोग भी किया जाता है।

नीला: टूथपेस्ट खरीदते समय अगर उस पर नीले रंग का चौखाना दिखे तो आपको राहत की सांस लेनी चाहिए। जिसपर नीले रंग का चौखान होता है वो आपके लिए काफी सुरक्षित होता है। इसप्रकार के टूथपेस्ट में प्राकृतिक चीजों के साथ मेडिकेशन वाले तत्व भी मिलाते हैं। जिससे दांत को मजबूती मिलती है। इस तरह के टूथपेस्ट दातों को साफ करते हैं और कई तरह की बीमारियों से बचाने में मदद करतें है।

हरा: जिस टूथपेस्ट पर हरे रंग का स्क्वायर है वो आपकी सेहत के लिए सबसे अच्छा रहता है। इस तरह पेस्ट केवल प्राकृतिक तत्वों का ही प्रयोग होता है। इस प्रकार के टूथपेस्ट आपके लिए पूरी तरह सुरक्षित है।

अगर आप अब बाजार टूथपेस्ट खरीदनें जाएं तो उसपर बनें छोटे से स्क्वायर के रंग से यह मालूम कर सकते हैं कि उसके इस्तेमाल से आपकी सेहत से क्या असर पड़ेगा। सस्ते के चक्कर में काले स्क्वायर वाले टूथपेस्ट कभी भी नहीं खरीदें नहीं तो आप बीमार हो सकते हैं।