शंकर सिंह वाघेला

शंकर सिंह वाघेला के कांग्रेस छोड़ने के बाद अब कांग्रेस को दूसरा बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस के तीन विधायकों ने गुरुवार को गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष रमनलाल वोरा को इस्तीफा सौंप दिया है। पहले दो इस्तीफे एक साथ हुए जिसमें बलवंत सिंह राजपूत और तेजश्री पटेल के नाम थे। इसके बाद गुरुवार शाम करीब पांच बजे गुजरात कांग्रेस के विधायक पी आई पटेल ने भी इस्तीफा दे दिया।

विधानसभा के कांग्रेस के चीफ व्हिप बलवंत सिंह राजपूत ने आज गुजरात विधानसभा के विधायक और कांग्रेस पार्टी दोनों से इस्तीफा दे दिया है। आपको बता दें कि बलवंत सिंह राजपूत शंकर सिंह वाघेला के विधायक बेटे महेन्द्र सिंह वाघेला के समधी हैं।

इनके अलावा कांग्रेस की विधायिका तेजश्री पटेल ने भी आज अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष को सौंप दिया। शाम होते-होते एक और विधायक पी आई पटेल के भी इस्तीफे की खबर आ गई। तीनों के इस्तीफे के चलते गुजरात कांग्रेस में भूचाल सा आ गया है। हालांकि माना ये जा रहा है कि राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के और 5 विधायक अपना इस्तीफा सौंपेंगे।

हालांकि राजनीतिक संभावना राजनीतिक संभावना ये जताई जा रही है कि जो शंकर सिंह वाघेला गुट के लोग कांग्रेस में हैं, वही लोग 8 अगस्त को होने वाली वोटिंग से पहले अपना इस्तीफा सौंप देंगे। जिसके चलते कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवार अहमद पटेल को बहुमत ना मिले।