Shweta Brahmbhatt

गुजरात विधानसभा चुनाव में जीत के लिए सारी राजनीतिक पार्टियां एड़ी-छोटी का जोर लगा रही हैं. तरह-तरह के पैंतरे अपना रही हैं. जनता से लोक-लुभावन वादों का दौर चल रहा है. कैंडिडेट्स का चुनाव करने में भी पार्टियां काफी सतर्क हैं. हाल ही में टिकट बंटवारे को लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियों में बड़ा घमासान मचा था. दोनों पार्टियां ऐसे कैंडिडेट मैदान में उतार रही हैं, जिनकी छवि साफ सुथरी तो हो ही साथ ही में वे पढ़े लिखे भी हो.

Shweta Brahmbhatt

ऐसे ही बीजेपी का गढ़ माने जाने वाली अहमदाबाद की मणिनगर सीट से कांग्रेस ने जो उम्मीदवार उतारा है, उसने सबको हैरानी में डाल दिया. दरअसल कांग्रेस ने जो प्रत्याशी मैदान में उतारा है, जो ग्लैमरस होने के साथ-साथ आईआईएम-बी पासआउट भी हैं. इस कैंडिडेट का नाम है श्वेता ब्रह्मभट्‌ट.

Shweta Brahmbhatt

पेशे से मैनेजिंग कंसलटेंट श्वेता को कांग्रेस ने मणिनगर सीट से बीजेपी के सुरेश पटेल के खिलाफ उतारा है. पटेल जैसे दिग्गज नेता के खिलाफ श्वेता को चुनावी मैदान में उतारे जाने पर हर कोई हैरान है.

Shweta Brahmbhatt

आपको बता दें कि 2012 के चुनाव में नरेंद्र मोदी के खिलाफ इस सीट पर कांग्रेस से आईपीएस संजीव भट्‌ट की पत्नी श्वेता भट्‌ट को उतारा था. अब इस बार श्वेता ब्रह्मभट्‌ट पर कांग्रेस दांव खेल रही है.
Shweta Brahmbhatt

श्वेता ब्रह्मभट्‌ट के बैकग्राउंड की बात की जाए तो उनके पिता नरेंद्र ब्रह्मभट्‌ट कांग्रेस नेता हैं. उन्होंने 2000 में अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन से चुनाव लड़ा था.
Shweta Brahmbhatt

श्वेता लंदन के वेस्ट मिनस्टर यूनिवर्सिटी से भी पढ़ाई कर चुकी हैं. इसके अलावा वे एचएसबीसी और डराशॉ जैसी बड़ी कंपनियों में काम भी कर चुकी हैं.

Shweta Brahmbhatt
कहा जा रहा है कि श्वेता के चुनावी मैदान में उतरने से बीजेपी को उसी के गढ़ में कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है.