माकन

कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी अपनी छुट्टियां मना कर विदेश से भारत वापस लौट आये हैं। राहुल के आते ही कांग्रेस ने GST को लेकर BJP पर हमला बोल दिया है।

कांग्रेस प्रवक्ता अजय माकन ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में एलपीजी को जीएसटी के दायरे में लाने की आलोचना करते हुए कहा कि सरकार एक तो एलपीजी पर मुनाफा कमा रही है और दूसरे उसने गृहण‍ियों पर जीएसटी का बोझ डाल दिया है। माकन ने यह भी कहा कि जीएसटी से सरकार ज्यादा टैक्स कमा रही है। माकन ने कहा कि जीएसटी का मतलब है गई सेविंग तुम्हारी।

चीन से तनाव पर माकन ने कहा कि एक तरफ चीन की तरफ से सरहद पर सीमा का उल्लंघन हो रहा है। माकन ने कहा कि , “हमारे देश को पीएम के विदेशी दौरों से कोई फायदा नहीं हो रहा। पीएम का यह 65वां दौरा है। दुनिया भर का भ्रमण कर रहे हैं पीएम पर उपलब्ध‍ि कुछ नहीं, हमारे पड़ोसी देशों से ही संबंध बिगड़ रहे हैं।”

बता दें कि कांग्रेस ने जीएसटी लागू करने की घोषणा के लिए 30 जून की आधी रात को बुलाई गई संसद की विशेष बैठक का भी बहिष्कार किया था।