कोटा, 23 मार्च 2021

राजस्थान से कोरोना वायरस खत्म होने की बजाय वापस लौट आया है। ऐसे में राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार को आठ शहरों में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। अब राजस्थान के अजमेर, भीलवाड़ा, जयपुर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर, सागवाड़ा एवं कुशलगढ़ में रात 11 से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा।

शिक्षा नगरी कोटा में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। जनवरी 2021 से कोटा में कोरोना के नए केस सामने आने लगे थे। 11 जनवरी को 76 व 21 जनवरी को 69 नए केस आए और मार्च में तो कोरोना बम फूटा है। मार्च में ही कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या 566 हो गई। सोमवार को 79 नए पॉजीटिव केस मिले हैं।

कोरोना के बढ़ते केस ने कोटा चिकित्सा विभाग की नींद उड़ा दी है। कोटा सीएमएचओ डॉ. बीएस तंवर के अनुसार श्रीनाथपुरम के एक ही परिवार के पांच लोग कोरोना पॉजीटिव मिले हैं। इनके अलावा रेलवे स्टेशन, दादाबाड़ी, कुन्हाड़ी, महावीर नगर, आरकेपुरम सहित अन्य इलाकों में भी पॉजिटिव केस सामने आए हैं।