पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने पीटीवी स्पोर्ट्स से आन एयर इस्तीफा दिया था, क्योंकि पाकिस्तान इस चैनल के एंकर नौमान नियाज और उनके बीच पाकिस्तान टीम के क्रिकेटरों को लेकर बहस हो गई थी। आन एयर एक बहस के दौरान एंकर नौमान नियाज ने शोएब अख्तर के साथ बदतमीजी की थी और उनसे शो छोड़ने के लिए कहा था और ब्रेक पर चले गए थे। वहीं, जब ब्रेक के बाद शो फिर से आन एयर हुआ तो शोएब अख्तर ने इस्तीफा दे दिया था। हालांकि, अब इस विवादास्पद घटना ने नया मोड़ ले लिया है।

दरअसल, पीटीवी ने शोएब अख्तर और एंकर नौमान नियाज को तब तक के लिए बैन कर दिया है, जब तक इस मामले की जांच पूरी नहीं होती। उधर, अख्तर ने पाकिस्तान के इस टीवी चैनल को लताड़ लगाई है। रावलपिंडी एक्सप्रेस ने चैनल के फैसले को ‘हास्यास्पद’ करार दिया और कहा कि उन्होंने ’22 करोड़ पाकिस्तानियों के सामने इस्तीफा दे दिया है।’ इसके अलावा नौमान नियाज को भी चैनल के किसी भी प्रोग्राम की मेजबानी करने का मौका नहीं मिलेगा, जब तक कि सुनवाई पूरी नहीं होती।

शोएब अख्तर ने ट्वीट करते हुए कहा, “देखिए ये हास्यास्पद है। मैंने 22 करोड़ पाकिस्तानी और दुनिया के करोड़ों लोगों के सामने इस्तीफा दिया है। क्या पीटीवी विचित्र नहीं है। वो कौन होते हैं मुझे आफ एयर करने वाले।” गौरतलब है कि टी20 विश्व कप 2021 के पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड के बाद पीटीवी स्पोर्ट्स के गेम आन है शो में शोएब अख्तर और एंकर नौमान नियाज के बीच हैरिस रउफ को लेकर बहस हो गई थी, क्योंकि शोएब अख्तर ने नौमान के सवाल का जवाब न देते हुए हैरिस की तारीफ की थी और कहा था कि लाहौर कलंदर ने हैरिस को बनाया है।”