भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2022 में अपने पांचवें मैच में आज शनिवार को मौजूदा चैंपियन बांग्लादेश को 59 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने 2018 के फाइनल में बांग्लादेश से मिली हार का बदला भी ले लिया है। भारत ने इस टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 159 रन का स्कोर बनाया और फिर बांग्लादेश को निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 100 रन पर रोक दिया। बांग्लादेश के लिए निगार सुल्ताना ने सर्वाधिक 36, फ़रगाना हक़ ने 30 और मुर्शीदा ख़ातून ने 21 रन बनाए। भारत की ओर से शैफाली ने अपने चार ओवर में केवल 10 रन देकर 2 विकेट झटके। दीप्ति शर्मा ने 4 ओवर में केवल 13 रन दिए और दो सफलता हासिल की।

इससे पहले, भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 159 रन का स्कोर बनाया। टीम इंडिया ने तूफानी शुरुआत करते हुए 10 ओवर तक बिना किसी नुकसान के 91 रन बना लिए थे। लेकिन अगले 10 ओवर में टीम 68 रनही बना पाई। भारतीय टीम के लिए शैफाली वर्मा ने सबसे ज्यादा 55 रन बनाए। उनके अलावा इस मैच में कप्तानी कर रहीं स्मृति मंधाना ने 47 और जेमिमाह रोड्रिग्स ने नाबाद 35 रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से रुमाना अहमद ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए।

INDW 159/5 (20)

BAN W 100/7 (20) 

भारत ने इसके साथ ही बांग्लादेश को 59 रन से हरा दिया है। शैफाली ने बैटिंग के बाद बॉलिंग में भी दमदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में केवल 10 रन देकर दो विकेट हासिल किया।

160 के लक्ष्य का पीछा कर रहीं बांग्लादेश ने धीमी शुरुआत के बाद 69 के स्कोर तक अपने तीन विकेट गंवा दिए हैं। निगार सुल्ताना और ऋतु मोनी क्रीज पर मौजूद हैं। 17 ओवर के बाद टीम का स्कोर तीन विकेट पर 80 रन है।

5 ओवर के बाद मेजबान टीम ने बिना किसी नुकसान के 21 रन बना लिए हैं। मुर्शीदा ख़ातून और फरजाना हक की ओपनिंग जोड़ी क्रीज पर मौजूद हैं।

160 रनों के लक्ष्य का पीछा करने बांग्लादेश की टीम उतर चुकी है। मुर्शिदा खातून और फरगाना हक क्रीज पर मौजूद हैं।

भारतीय टीम ने पूरे 20 ओवर खेलने के बाद 5 विकेट पर 159 रन का स्कोर बनाया है। टीम के लिए शैफाली वर्मा ने सबसे ज्यादा 55 रन बनाए। उनके अलावा इस मैच में कप्तानी कर रहीं स्मृति मंधाना ने 47 और जेमिमाह रोड्रिग्स ने नाबाद 35 रन बनाए।

भारत ने एक ही ओवर में अपने दो बड़े विकेट गंवा दिए हैं। 17 ओवर के बाद टीम का स्कोर चार  विकेट पर 125 रन है।

ओपनिंग जोड़ी के पवेलियन लौटने के बाद जेमिमाह रॉड्रिग्स और ऋचा घोष की जोड़ी क्रीज पर मौजूद है। 16 ओवर के बाद टीम का स्कोर दो विकेट पर 120 रन है।

भारत ने 114 के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट खो दिया है। शैफाली वर्मा 55 रन बनाकर बोल्ड हाे गईं। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 44 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्के लगाए। 15 ओवर के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 115 रन है।

शैफाली वर्मा ने 40 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है। 14 ओवर के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 108 रन है।

13 ओवर के बाद भारतीय टीम ने एक विकेट पर 105 रन बना लिए हैं। शैफाली वर्मा 48 रन बनाकर खेल रही हैं। जेमिमा रोड्रिग्स भी उनका साथ दे रही हैं।

भारत को 96 रन के स्कोर पर पहला झटका लग गया है। इस मैच में कप्तानी कर हीं स्मृति मंधाना दुर्भाग्य तरीके से रन आउट हो गईं। उन्होंने 34 गेंदों पर चार चौक और दो छक्कों की मदद से 46 रन की पारी खेली।

10 ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 91 रन हो गया है। शैफाली और मंधाना 44-44 रन बनाकर नाबाद हैं।

9 ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 77 रन है। मंधाना 43 और शैफाली 32 रन बनाकर खेल रही हैं।

पावरप्ले के 6 ओवर भारत के नाम रहे। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने मिलकर 59 रन जोड़ लिए हैं। मंधाना 31 और शैफाली 26 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

भारत की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। कप्तान स्मृति मंधाना और शैफाली वर्मा की सलामी जाेड़ी क्रीज पर उतर चुकी हैं। मंधाना और शेफाली ने तूफानी शुरुआत की है।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:

भारत: स्मृति मंधाना (कप्तान), शैफाली वर्मा, एस मेघना, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), किरण नवगीरे, पूजा वस्त्राकर, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, रेणुका सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़।

बांग्लादेश: मुर्शिदा खातून, फरजाना हक, निगार सुल्ताना (कप्तान और विकेटकीपर), रितु मोनी, लता मंडल, फहीमा खातून, रुमाना अहमद, नाहिदा अख्तर, सलमा खातून, फरिहा तृस्ना, संजीदा अख्तर मेघालय।

टॉस अपडेट: भारत ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। कप्तान हरमनप्रीत कौर आज का मुकाबला नहीं खेल रही हैं और उनकी जगह स्मृति मंधाना कप्तानी कर रही हैं।

प्वॉइंट्स टेबल में 1 एक पर अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगी हरमनप्रीत कौर की टीम: अगर आज भारत बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज करती है तो वह प्वॉइंट्स टेबल में 1 एक पर अपनी स्थिति मजबूत करने के साथ सेमीफाइनल की ओर एक और कदम बढ़ा लेगी।

बांग्लादेश के खिलाफ आसान नहीं होने वाली भारत की जंग: महिला एशिया कप में बांग्लादेश भारत के लिए बड़ा खतरा इसलिए है क्योंकि इसी टीम ने पिछली बार भारत को फाइनल में हराकर बड़ा उलटफेर किया था। यही नहीं ग्रुप स्टेज में भी भारत को हराने वाली एकमात्र टीम बांग्लादेश ही थी। 2018 से पहले विमेंस वर्ल्ड कप के 6 संस्करण खेले गए थे और हर बार भारत ने ही खिताब जीता था, मगर पिछले संस्करण में बांग्लादेश ने टीम इंडिया की इस विनिंग स्ट्रीक को खत्म किया।