sukma attack

बुलंदशहर : संवेदनहीनता की हद पार करते हुए छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हुए नक्सली हमले में घायल यूपी के जिला बुलन्दशहर केजवान शेर मोहम्मद से मिलने के लिए स्थानीय बीजेपी विधायक बैंड-बाजे के साथ पहुंचीं। इससे नाराज होकर जवान की मां और उनके पड़ोसियों ने विधायक को खूब खरी-खोटी सुनाई और गांव से वापस भेज दिया।

ख़बरों के मुताबिक रविवार की देर रात सिकंदराबाद सीट से बीजेपी विधायक विमला सोलंकी शेर मोहम्मद के गांव पहुंची। पहले तो विधायक बैंड-बाजे के साथ पूरे गांव में घूमीं और उसके बाद शेर मोहम्मद के घर हाल-चाल जानने पहुंचीं। इससे नाराज शेर मोह्हमद के परिजनों के साथ ग्रामीणों ने बीजेपी विधायक की इस हरकता का कड़ा विरोध किय और विधायक को समर्थकों के साथ गांव से बाहर भेज दिया।

वहीं बीजेपी विधायक विमला सिंह सोलंकी ने इस बात का खंडन करते हुए कहा है कि गांव में गुलावठी ग्रामीण मंडल के मंत्री ने उनके लिए सम्मान समारोह रखा था। जीतने के बाद मैं पहली बार गांव में गई थी। मैं उनके घर बैंड-बाजे के साथ नहीं गई थी. सोलंकी ने बताया कि जवान की मां ने उन्हें रात में आने के लिए फटकारा और सभी से चले जाने को कहा।

आपको बता दें 25 अप्रैल को सुकमा जिले में हुए नक्सली हमले में बुलंदशहर के चांदपुरा गांव के निवासी शेर मोहम्मद खान घायल हो गए थे। वे रायपुर के हॉस्पिटल में जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं।