ओसामा बिन लादेन

आज ही के दिन आतंकियों के सरगना ओसामा बिन लादेन को अमेरिका ने एक बड़ा ऑपरेशन करके मारा था। आज से ठीक छह साल पहले साल 2011 में ओसामा बिन लादेन की मौत हुई थी।

पूर्व नेवी सील रॉबर्ट ओ नील ने अपनी किताब ‘द ऑपरेटर: फायरिंग द शॉट्स दैट किल्ड बिन लादेन’ में लादेन की मौत का एक और रहस्यसे पर्दा उठाया है। इसमें अमेरिकी नेवी सील टीम-6 का हिस्‍सा रहे रॉबर्ट नील ने ऑपरेशन के दौरान के उन खास पलों के बारे में लिखा है जब उसका दावा है कि उसने ओसामा को अपनी गोलियों का निशाना बनाया। अमेरिका की ओर से किए गए ऑपरेशन में करीब 23 23 सदस्य शामिल थे।

नील के हवाले से लिखा गया है, ”मैं घर में दाईं तरफ घुसा और उससे सटे हुए एक कमरे दूसरे में गया। उस कमरे में ओसामा बिन लादेन बेड के एक तरफ नीचे बैठा था। लादेन ज्यादा लंबा और दुबला पतला था जितना मैंने सोचा था। उसकी दाढ़ी छोटी थी और बाल सफेद थे। उसके आगे एक औरत थी और लादेन का हाथ उसके कंधे पर था। एक सेकेंड से भी कम के समय में मैंने औरत के दाहिने कंधे के ऊपर से बंदूक तानी और दो बार फायरिंग कर दी। बिन लादेन का सिर दो हिस्‍सों में बट गया और वह गिर गया। आश्‍वस्‍त होने के लिए तीसरी गोली मैंने उसके सिर में दागी।”