'दंगल'

आमिर खान की ‘दंगल’1000 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली बॉलीवुड की दूसरी फिल्म बन गई है। आमिर खान की इस फिल्म ने भारत के साथ चीन में भी कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है। फिल्म ने चीन में अब तक 500 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। बता दें कि फिल्म ने भारत में 387.38 करोड़ रुपये का ही बिजनेस किया था।

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर चीन में ‘दंगल’ के कमाई की जानकारी दी। आमिर खान की फिल्म दंगल 5 अप्रैल को चीन में रिलीज हुई है। रिलीज के बाद से ही फिल्म ने चाईना में एक के बाद एक कई रिकॉर्ड तोड़ने शुरू कर दिए हैं। ‘दंगल’ पहली भारतीय फिल्म है, जिसे चीन में सबसे ज्यादा 7000 स्क्रीन्स में रिलीज हुई है। ‘दंगल’ ने 13.19 करोड़ रुपये कमा कर फिल्म ने पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई का भी रिकॉर्ड बनाया है।

चीन में सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली ‘दंगल’ पहली भारतीय फिल्म है। ‘दंगल’ पहली भारतीय फिल्म है जिसने भारत से ज्यादा चीन में कमाई की है। नीतेश तिवारी निर्देशित फिल्म दंगल में आमिर खान लीड रोल में नजर आए हैं। ये फिल्म पहलवान महावीर सिंह फोगाट के जीवन पर आधारित एक प्रेरणादायक कहानी है, जो अपनी बेटियों गीता फोगाट और बबीता फोगाट को पहलवानी सिखाते हैं।