प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को बागेश्वर और किच्छा दौरे पर हैं। कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री बुधवार को देहरादून से हेलीकॉप्टर से किच्छा के चीनी मिल स्थित हेलीपैड पर उतरे। वहां से इंदिरा गांधी खेल मैदान पहुंचकर विधानसभा क्षेत्र की विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

किच्छा में इंटर कॉलेज बनाने की घोषणा
इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि मुझे सत्ता संभाले 103 दिन हो गए हैं। मैंने 330 से अधिक फैसले लिए हैं। मैं सैनिक का बेटा हूं, इस जिले की समस्याओं को समझता हूं और मैंने संकल्प लिया है कि एक-एक मिनट उत्तराखंड की सेवा में लगा दूंगा। उन्होंने कहा कि 24000 सरकारी पद खाली हैं, इनकी भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। कोरोना काल से राहत देते हुए सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में आवेदन शुल्क को माफ कर दिया गया है।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने किच्छा में इंटर कॉलेज बनाने की घोषणा की। कहा कि 10 किमी हॉटमिक्स सड़क धोरा धाम की जमीन संबंधी समस्याओं का शीघ्र निराकरण किया जाएगा। स्थानीय सामुदायिक अस्पताल को ऊंच्चीकृत किया जाएगा। प्राग फार्म में गोविंद बल्लभ पंत की मूर्ति के लिए जमीन व धन दिया जाएगा। कृपा फार्म की 1000 एकड़ भूमि सिडकुल को दे दी गई है। शीघ्र वहां उद्योग-धंधे स्थापित होंगे। इसके बाद सीएम हेलीकॉप्टर से बागेश्वर चले गए।
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बागेश्वर पहुंचे मुख्यमंत्री
उधर, बागेश्वर एडीएम चंद्र सिंह इमलाल ने बताया कि मुख्यमंत्री बुधवार दोपहर 1:37 बजे को हेलीकॉप्टर से पंडित बद्रीदत्त पांडे राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बागेश्वर पहुंचे। यहां सीएम सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कैंपस का शुभारंभ, विकास योजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास, जिला चिकित्सालय में आइसीयू वार्ड का उद्घाटन किया।

इसके बाद वह विधायक चंदन राम दास की पुत्री गुंजन के विवाह पूर्व के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। गुंजन का विवाह 15 अक्तूबर को होना है। इसके बाद वह देहरादून रवाना हो जाएंगे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विरोध कर रहे किसान गिरफ्तार
किच्छा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विरोध के लिए नई अनाज मंडी में 50-60 किसान एकत्र हुए जो नारेबाजी करते हुए कार्यक्रम स्थल की ओर रवाना हुए। बाद में उन्हें दीनदयाल चौराहे पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उन्हें गिरफ्तार करके रुद्रपुर ले जाया गया।