नई दिल्ली। टेलिकॉम कंपनियां अपने यूजर्स का अनुभव बेहतर बनाने के लिए एक से बढ़कर एक प्लान्स उपलब्ध कराती हैं। आजकल यूजर्स वार्षिक प्लान्स की तरफ भी आकर्षित हो रहे हैं। वैसे तो हर टेलिकॉम कंपनी वार्षिक प्लान उपलब्ध कराती है लेकिन अगर आप Jio यूजर्स हैं तो हम आपके लिए कंपनी के वार्षिक प्लान्स की जानकारी लाए हैं। इन प्लान की कीमत 2,100 रुपये से शुरू होकर 3,500 रुपये तक जाती है। वहीं, इनकी वैधता 336 दिन से शुरू होकर 365 दिन तक की है। प्रतिदिन कीमत का आंकड़ा निकाला जाए तो यह 7 रुपये से कम है। इसका मतलब यह है कि आप प्रतिदिन 7 रुपये के खर्च पर इन प्लान्स के बेनिफिट्स को इस्तेमाल कर पाएंगे।

2,121 रुपये वाला प्लान: इसमें यूजर्स को 1.5 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जाता है। साथ ही इसकी वैधता 336 की है। ऐसे में यूजर्स को पूरी वैधता कै दौरान 504 जीबी डाटा दिया जा रहा है। वहीं, किसी भी नेटवर्क पर कॉल करने के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी। इसके अलावा 100 SMS प्रतिदिन भी दिए जाएंगे। यूजर्स को Jio ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है।

3,499 रुपये वाला प्लान: यह भी कंपनी का वार्षिक प्लान है। इस प्लान में 3 जीबी डाटा रोजाना उपलब्ध कराया जा रहा है। इसकी प्लान की वैलिडिटी 365 दिन की है। पूरी वैधता कै दौरान 1095 जीबी डाटा दिया जा रहा है। इस प्लान में किसी भी नेटवर्क पर कॉल करने के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी। इसके अलावा 100 SMS प्रतिदिन भी दिए जाएंगे। यूजर्स को Jio ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है।

2,599 रुपये वाला प्लान: इसमें यूजर्स को 2 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जाता है। इसके अलावा 10 जीबी डाटा भी अतिरिक्त दिया जा रहा है। साथ ही इसकी वैधता 365 की है। ऐसे में यूजर्स को पूरी वैधता कै दौरान 740 जीबी डाटा दिया जा रहा है। वहीं, किसी भी नेटवर्क पर कॉल करने के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग दी जा रही है। इसके अलावा 100 SMS प्रतिदिन भी दिए जाएंगे। यूजर्स को Jio ऐप्स का सब्सक्रिप्नश भी दिया जा रहा है। इसमें DISNEY+ HOTSTAR का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है।

2,399 रुपये वाला प्लान: यह भी कंपनी का वार्षिक प्लान है। इस प्लान में 2 जीबी डाटा रोजाना उपलब्ध कराया जा रहा है। इसकी प्लान की वैलिडिटी 365 दिन की है। पूरी वैधता कै दौरान 730 जीबी डाटा दिया जा रहा है। इस प्लान में किसी भी नेटवर्क पर कॉल करने के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी। इसके अलावा 100 SMS प्रतिदिन भी दिए जाएंगे। यूजर्स को Jio ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है।