दिल्ली यूनिवर्सिटी

पहले कट-ऑफ लिस्ट के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन बंद हो गए हैं। बुधवार को एडमिशन का आखिरी दिन था। ज्यादातर कॉलेजों ने कहा कि उनकी सीट्स अभी भरी नहीं हैं और वो दूसरी कट-ऑफ लिस्ट जरूर जारी करेंगे। उम्मीद के मुताबिक इस बार सभी कोर्स में एडमिशन के लिए दूसरे कट-ऑफ लिस्ट के परसेंटेज में 0.25 से 1 प्रतिशत की गिरावट होगी।

किरोरी मल कॉलेज सभी कोर्स के लिए कम कट-ऑफ ही रखेगा। कॉलेज के पास अंडरग्रेजुएट कोर्सेज में 1,179 सीट्स हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कॉलेज के प्रिंसिपल दिनेश खट्टर ने कहा कि हमने 450 एडमिशन ही अप्रूव किए हैं, मगर हमारे कई कोर्स में एडमिशन की संख्या बहुत कम हुई है। लिहाजा इस बार कई कोर्स का कट-ऑफ कम ही रखेंगे।

आपको बता दें कि कट-ऑफ पहली सूची 23 जून को जारी की गई थी और 24 जून से एडमिशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी। ऐसा पहली बार हो रहा है, जब कॉलेजों ने पिछले साल के मुकाबले कट-ऑफ में कटौती की है।

Sri Venkateswara College में सिर्फ 298 एडमिशन अप्रूव किया गया है। जबकि कॉलेज के पास 1,058 सीट्स हैं. कॉलेज के BCom (hons) और Economics में एक भी एडमिशन नहीं दिया गया है। वहीं Lady Shri Ram College में कुल 783 सीट्स हैं, जिसमें 545 एडमिशन हो चुके हैं।

Miranda House में करीब एक तिहाई सीट्स फुल हो गई हैं। वहीं Shri Ram College of Commerce में जनरल कैटगरी में Economics कोर्स का एडमिशन बंद हो गया है। मगर B.Com (hons) के लिए सेकेंड लिस्ट जारी की जाएगी।

दिल्ली यूनिवर्सिटी के तहत आने वाले कॉलेजों में एडमिशन के लिए दूसरी कटऑफ लिस्ट 1 जुलाई को जारी की जाएगी। university इस साल 5 कट-ऑफ लिस्ट जारी करेगी और 20 जुलाई से कक्षाएं शुरू हो जाएंगी।