राजेश

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली के एक चार्टेड अकाउंटेंट (CA) राजेश अग्रवाल को गिरफ्तार किया है। राजेश अग्रवाल को मंगलवार को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जाएगा। कोर्ट में पेश करने के बाद ईडी राजेश को रिमांड पर लेने की पैरवी करेगा। ईडी की टीम राजेश अग्रवाल को रिमांड पर लेकर पूछताछ करना चाहती है।

राजेश अग्रवाल को लालू यादव की बेटी मीसा यादव को धन मुहैया कराने और उनके काले धन को सफेद करवाने का आरोप है। राजेश ने मीसा यादव की कंपनी मिशेल पैकर्स एंड प्रिंटर्स को फर्जी कंपनियों के जरिए एंट्री दिलाई थी। आरोपों के मुताबिक, राजेश ने कई बड़े लोगों से कमीशन लेकर शेल कंपनियों के जरिए उन्हें एंट्री दिलाई थी।

राजेश पर जगत प्रोजेक्ट्स नामक कंपनी को भी 62 करोड़ से ज्यादा की एंट्री दिलाने का आरोप है। बता दें कि नोटबंदी के दौरान करीब आठ हजार करोड़ के ब्लैक मनी घोटाले के मामले में सीए राजेश अग्रवाल की गिरफ्तारी हुई है।

गौरतलब है इससे पहले ईडी ने दिल्ली के बड़े कारोबारी एस.के. जैन और वी.के. जैन को इसी मामले मे गिरफ्तार किया था।