Cardiac Arrest, Sridevi, Sridevi Death, Heart Attack, Heart Problem

नई दिल्लीः बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी की मौत पर भारत के विदेश मंत्रालय ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है। मंत्रालय ने कहा कि अभिनेत्री की मौत में कुछ भी संदिग्ध नहीं है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि जहां तक मुझे पता है, यूएई सरकार से दस्तावेज हमें मिल चुके हैं, अगर कुछ संदिग्ध होता तो अभी तक सामने आ गया होता। बता दें कि श्रीदेवी ने 24 फरवरी को दुबई में अंतिम सांस ली थी। उनकी मौत के बाद मीडिया में तरह-तरह के कयास लगने शुरू हो गए थे।

अचानक हुई उनकी मौत को संदिग्ध तक कहा गया लेकिन दुबई की फोरेंसिक टीम ने यह साफ कर दिया था कि उनकी मौत पानी में डूब कर हुई है। पोस्ट मार्टम की लंबी प्रक्रिया और तमाम जांच के बाद 27 फरवरी रात को उनका पार्थिव शरीर मुंबई लाया गया। 28 फरवरी को राजकीय सम्मान के साथ श्रीदेवी का अंतिम संस्कार किया गया। हरिद्वार और रामेश्वरम में दो जगहों पर श्रीदेवी की अस्थियां विसर्जित की गईं।