नई दिल्ली, 23 मार्च 2021

सोशल नेटवर्किंग सर्विस कंपनी फेसबुक ने कहा कि उसने अक्टूबर से लेकर दिसंबर के बीच 1.3 अरब फर्जी अकाउंट्स पर कार्रवाई कर उन्हें बंद कर दिया। फेसबुक ने कहा कि उसके 35 हजार से अधिक कर्मचारी फेसबुक पर फैलाई जा रहीं गलत जानकारियों पर काबू करने के लिए काम कर रहे थे। कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट कर कहा कि उसने कोरोना वायरस और वैक्सीन को लेकर फैलाई जा रही लगभग 12 मिलियन से अधिक गलत जानकारियों को भी हटाया। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने इन जानकारियों को गलत करारा दिया था, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।

मालूम हो कि कोरोना वायरस महामारी के दौरान कोरोना वायरस की वैक्सीन को लेकर कई प्रकार के छूठे दावे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए प्रसारित किये गए। फेसबुक और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का भी इन्हें फैलाने के लिए इस्तेमाल किया गया।

मालूम हो कि अमेरिकी हाउस कमेटी ऑन एनर्जी एंड कॉमर्स द्वारा किए गए निरीक्षण के बाद फेसबुक ने यह खुलासा किया है। कमेटी ने हाल ही में निरीक्षण कर यह पता लगाने की कोशिश की थी कि फेसबुक जैसे तकनीकी प्लेटफॉर्म किस तरीके से गलत जानकारियों पर काबू पा रहे हैं।

गौरतलब है कि कई यूजर्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, ट्विटर, व्हॉट्सऐप आदि का फर्जी खबर फैलाने में इस्तेमाल करते हैं और इंटरनेट के इस दौर में इस तरह की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है। दुनियाभर की सरकारें इसको लेकर काम कर रही हैं, लेकिन अभी तक इन खबरों को रोकने का कोई ठोस तरीका नहीं मिल सका है। जानकारी के अभाव में कई लोग इन झूठी खबरों का शिकार हो रहे हैं।