Lady Fighter, Turkish Tank, Kurdish Fighter

मोसुलः दुश्मन के आत्मघाती टैंक को तबाह करने के लिए एक 20 साल की लेडी फाइटर ने खुद को कुर्बान कर दिया। सीरिया मे 28 जनवरी को महिला फाइटर ने तुर्की फौज के एक आत्मघाती टैंक को तबाह करने के लिए खुद को बम से उड़ा दिया। कुर्दिश सीरियन डेमोक्रेटिक फौज ने रविवार को इस घटना की जानकारी दी।

महिला फाइटर की पहचान अवेस्ता खाबुर (20) के रूप में हुई है। अवेस्ता वुमेन्स प्रोटेक्शन यूनिट (वाईपीजे) की मेंबर थी। वाईपीजे उत्तर पश्चिमी सीरिया में कुवैत कैंटन आफ्रीन के नियंत्रण में एक सशस्त्र समूह है, जो 20 जनवरी से तुर्की सेना पर हमला करने के लिए तैयार किया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना अफरीन के जंदारिस जिले की है जहां अवेस्ता खाबुर ने तुर्की के आत्मघाती टैंक को तबाह करने के साथ उसके आसपास मौजूद सैनिकों को भी मौत के घाट उतार दिया। दूसरी ओर, तुर्कीश आर्मी की तरह से इस घटना के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। सीरिया में महिला फाइटर आर्मी (YPJ) और पुरुष आर्मी (YPG) ISIS के आतंकवादियों के खिलाफ लड़ रही है। बताते चलें कि वाईपीजे और वाईपीजी एसडीएफ आर्मी की रीढ़ की तरह है।

बता दें कि सीरिया और इराक में ISIS और कुर्दिश ठिकानों पर नाटो फौज के हमलों के बाद से तुर्की ने भी अपने देश के अंदर मौजूद कुर्दिश ठिकानों पर हमले तेज कर दिए हैं। दूसरी ओर कुर्दिश पेशमर्गा, कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी और वुमन्स प्रोटेक्शन यूनिट के फाइटर्स इराक और सीरिया में आतंकी संगठन ISIS के खिलाफ लड़ रहे हैं।