/fifa-world-cup-saudi-world-cup-team-s-plane-suffers-engine-fire-midflight

सऊदी अरब के खिलाड़ियों को फुटबॉल विश्व कप के अगले मुकाबले के लिए ले जा रहे विमान के एक इंजन में आग लग गई. सऊदी फुटबॉल महासंघ ने बताया कि टीम के खिलाड़ी अगले मैच के लिए जिस विमान से रोस्तोव आन दोन आ रहे थे उसके एक इंजन में आग लग गई, लेकिन विमान को सुरक्षित तरीके से उतार लिया गया.

सऊदी अरब के एक खिलाड़ी से इसे ‘सामान्य खराबी’ बताया. सऊदी फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष अहमद अल हार्बी ने खेल चैनल केएसए से कहा , ‘विमान के एक इंजन में मामूली आग लग गई थी, यह दायां इंजन था, लेकिन विमान को सुरक्षित उतार लिया गया हैं.’

सऊदी अरब के खिलाड़ी हतन बाहबिर ने महासंघ के ट्विटर पर जारी वीडियो में कहा, ‘ हम यहां सुरक्षित पहुंच गए हैं और हम सब ठीक हैं. यह सामान्य खराबी थी.’

इस वीडियो में उनसे कोई पूछ रहा कि क्या उन्हें डर लगा था तो उन्होंने कहा , ‘नहीं, नहीं , हां थोड़ा था, अल्लाह का शुक्रिया.’

टीम उरुग्वे के खिलाफ अपने दूसरे मैच के लिए यहां पहुंची है, जो बुधवार को खेला जाएगा. सऊदी अरब को पहले मैच में मेजबान रूस ने 5-0 से रौंदा था.