fire ball

नई दिल्ली : पृथ्वी और इससे जुड़े रहस्य बड़े ही विचित्र होते हैं। बड़े-बड़े वैज्ञानिक और खगोलशास्त्री हर पल सौरमंडल के रहस्य तलाशने में लगे ही रहते हैं मगर कभी कभार कुछ इतनी ज़्यादा ही विचित्र घटना घटित हो जाती है जिसका पता लगाना तो दूर कल्पना मांत्र भी मुश्किल प्रतीत होता है।

जर्मनी में आसमान से बरसी आग 

अभी हाल ही में कुछ ऐसी ही विचित्र घटना जर्मनी में घटित हुई है। जिसके बाद से ही वहां के निवासी में भय और आश्चर्य का समागम देखा जा रहा है और तो और पूरी दुनिया भी इस हैरतअंगेज घटना के बाद से आश्चर्यचकित हो गयी है कि आखिर ऐसा हुआ कैसे ?fire ballआपको बता दें कि बीते फ्राइडे को जर्मनी के आसमान पर एक आग का गोला देखा गया। ख़बरों के अनुसार पहले तो उसकी स्पीड नार्मल थी मगर धीरे-धीरे उसमें काफी तेज़ी आ गयी थी। वहां के निवासी इस बात से इस कदर डर गए थे कि अपना-अपना घर छोड़कर बाहर खुले मैदान में इकट्ठा हो गए थे।

आसमान में दिखा हरे-नीले रंग का आग का गोला 

germany इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सोशल मीडिया में तेज़ी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को ज़र्मनी के फायर ब्रिगेड की टीम ने रिकॉर्ड किया है। इस वीडियो में साफ़ तौर पर देखा गया है कि एक आग का गोला (फायर बॉल ) तेज़ी से आसमान से धरती पर आ रहा है। हलके हरे और नीले रंग के इस आग के गोले को जानकार उल्का पिंड बता रहे हैं।

कहाँ आया ,कहाँ गया किसी को नहीं पता 

ख़बरों के अनुसार इस तरह के उल्का पिंड इससे पहले इटली और स्विट्ज़रलैंड में भी गिर चुके हैं। इस उल्का पिंड के गिरने से ज़ोर का धमाका होता है और वहां के लगभग कई किलोमीटर तक स्थित सबकुछ नष्ट हो जाता है। मगर हैरानी वाली बात ये है कि ज़र्मनी के आसमान में दिखाई दिया ये विचित्र आग का गोला जिसे लोग उल्का पिंड कहने पर तुले हैं वो अचानक आसमान में गायब हो गया था। किसी को नहीं पता कि आखिर वो कहां पर जाकर गिरा।