online

दो दिन की छुट्टी के बाद शुरू हुए DU एडमिशन की प्रक्रिया के लिए छात्र अपने परिजनों के साथ सुबह से ही कॉलेज पहुंच गए हैं। पहली कट ऑफ लिस्ट के बाद से छात्रों के पास सिर्फ आज का दिन ही हैं।

फरीदाबाद से du में दाखिला लेने आये अंशुल के 95% के साथ हिन्दू कॉलेज में वेरीफिकेशन हो चुका हैं, मगर जब ऑनलाइन फीस सबमिशन की बारी आई तो उसमें बार-बार एरर आ रहा है। फीस सबमिट न होने पर दाखिला कैंसिल हो जाएगा।

अपनी इसी समस्या को लेकर अंशुल कॉलेज से लेकर du प्रशासन तक के चक्कर काट रहे हैं। ऑनलाइन प्रक्रिया में एरर से परेशान अंशुल अकेले नहीं हैं।निकिता अपनी मम्मी के कंधे पर सिर रखकर रो रही हैं क्योंकि निकिता ने किरोड़ीमल कॉलेज में दाखिले की सभी प्रकियाएं पूरी कर ली, मगर उन्हें बाद में पता चला कि ऑनलाइन इन्फॉर्मेशन भरते टाइम गलती से रेगुलर प्रोग्राम की जगह शनिवार-रविवार वाला ऑप्शन चुन लिया। अब उसे वो चेंज भी नहीं कर सकती और यही सोच-सोच कर निकिता और उनकी मम्मी काफी परेशानी हो रही हैं।

इसके साथ ही अभिसार और उनके भाई भी online एरर की परेशानियों से परेशान हैं और यहां से वहां चक्कर काट रहें हैं। 7 कॉलेजो में नाम आने के बावजूद अभी तक किसी कॉलेज में अभिसार अपनी सीट रिजर्व नहीं करवा पा रहे हैं।

पहली लिस्ट के अनुसार दाखिले के लिए सिर्फ आज का दिन बाकी हैं और ऐसे में दिल्ली यूनिवर्सिटी की साइट पर चल रही एरर से बच्चे और उनके परिजन खासे परेशान हैं।