Tejaswi Yadav

राजद अध्‍यक्ष लालू प्रसाद यादव के पुत्र और बिहार के पूर्व उपमुख्‍यमंत्री तेजस्‍वी यादव ने शनिवार को मुख्यमंत्री आवास में दोपहर बारह बजे आयोजित जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसा काम ही क्‍यों करते हो कि जनता से डर लगने लगता है।

तेजस्‍वी ने ट्वीट कर कहा कि नीतीश जी जनआक्रोश और जनादेश का अपमान करने से इतने डरे हुए हैं कि राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक का स्थान होटल मौर्या से बदल CM आवास कर लिया है।

तेजस्वी ने आगे कहा कि देश मे पहली बार कोई CM इतना डरा हुआ है कि पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक CM आवास मे कर रहा है। जनता से डर लगे ऐसे काम ही क्यो करते हो।

पूर्व उपमुख्‍यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि 20 दिन पहले बाढ़ की संभावना और चेतावनी के बावजूद भी नीतीश जी उसकी तैयारी करने की बजाय बिहार के साथ छल-कपट कर कुर्सी के खेल में व्यस्त थे।

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री आवास में दोपहर बारह बजे आयोजित जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पहले होटल मौर्या में होनी थी, जिसे बाद में बदल कर मुख्यमंत्री आवास में कर दिया गया। राष्ट्रीय कार्यकारिणी के बाद राष्ट्रीय परिषद का खुला अधिवेशन दोपहर तीन बजे वीरचंद पटेल पथ स्थित रवींद्र भवन में होगा। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुला अधिवेशन को मुख्य रूप से संबोधित करेंगे। कई राज्यों से जदयू के प्रतिनिधि राष्ट्रीय परिषद के खुले अधिवेशन में शामिल होंगे।