शिमला, 11 जून 2021

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और हिमाचल प्रदेश के छह बार के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह शुक्रवार को 60 दिनों से भी कम समय में दूसरी बार कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए। उनकी देखरेख कर रहे डॉक्टरों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (आईजीएमसीएच) के प्रिंसिपल रजनीश पठानिया ने कहा, “वीरभद्र सिंह को बुखार था। जांच की गई, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।”

सिंह का पिछले कुछ समय से शिमला के आईजीएमसीएच में मधुमेह और किडनी संबंधी इलाज चल रहा था।

वीरभद्र सिंह ने 3 मार्च को वैक्सीन की अपनी पहली खुराक ली थी। वह 12 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जिसके बाद उन्हें शुरू में मोहाली के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था और बाद में आईजीएमसीएच में स्थानांतरित कर दिया गया था।