नई दिल्ली, 14 अप्रैल 2021

फ्रांस के विदेश मंत्री ज्यां यवेस ले द्रियां और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच मंगलवार को होने वाली एक बैठक को कोरोना महामारी को देखते हुए रद्द कर दिया गया। ज्यां यवेस ले द्रियां12 अप्रैल को तीन दिवसीय यात्रा पर आए थे और मंगलवार को अपने भारतीय समकक्ष एस जयशंकर से मिले। उनकी यह यात्रा भारत में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों के चलते पूरी तरह से डिजिटल हो गई है।

फ्रांसीसी दूतावास के प्रेस नोट में कहा था कि ले द्रियां को मंगलवार को प्रधानमंत्री से मुलाकात करना था। विदेश मंत्रालय के मीडिया सलाहकार ने भी बैठक को 13 अप्रैल के लिए सूचीबद्ध किया था। हालाँकि, अब इसे विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पर आधिकारिक शेड्यूल से हटा दिया गया है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी और फ्रांस के विदेशमंत्री की मुलाकात कोरोना की स्थिति को देखते हुए टाल दी गई ।

विदेशी मेहमानों के साथ पीएम मोदी की बैठकों को हाल ही में टाला गया है। इस सप्ताह मालदीव के विदेश मंत्री के साथ एक निर्धारित बैठक भी रद्द कर दी गई है। निर्धारित बैठक से कुछ घंटे पहले, आधिकारिक फ्रांसीसी प्रतिनिधिमंडल ने हैदराबाद हाउस में औपचारिक वार्ता के लिए विदेश मंत्री, विदेश सचिव और विदेश मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। अधिकारियों का मानना है कि, बढ़ते मामले के कारण मोदी की बैठकों को रद्द किया जा रहा है।

उधर बुधवार को जयशंकर के साथ फ्रांस के विदेश मंत्री जे वाई एल द्रां और ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री मैरिस पेन ने हिस्सा लिया। इसमें हिंद प्रशांत क्षेत्र में सहयोग और कोरोना वायरस के प्रतिकूल प्रभावों से निपटने को लेकर चर्चा हुई। भारत और ऑस्ट्रेलिया हिंद प्रशांत क्षेत्र में चतुर्गुट (क्वाड) का हिस्सा हैं । यह समूह हिंद प्रशांत क्षेत्र को मुक्त एवं समावेशी बनाने उद्देश्य को लेकर काम करता है। इस समूह में अमेरिका और जापान भी शामिल हैं ।