बी टाउन में आये दिन ही कोई ना कोई पार्टी होती रहती है. इस बार शाहरुख़ खान की पत्नी गौरी खान ने पार्टी दी. पार्टी की थीम थी हालोवीन हालांकि कोई भी ना मेहमान ना मेज़बान हालोवीन थीम के अकोर्डिंग ड्रेस में नज़र आये. बॉलीवुड की इस हाई प्रोफाइल पार्टी मे कई बॉलीवुड सितारों ने अपने जलवे बिखेरे. लेकिन बाज़ी मार ले गयी खुद गौरी की बेटी सुहाना.

सुहाना ने गोल्डन कलर की बहुत ही स्टाइलिश ड्रेस पहनी हुई थी जिसके साथ उन्होंने ओपन हेयर और डार्क मेकअप किया हुआ था. सुहाना ने अपने इस दिलकश अंदाज़ से सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. बड़े-बड़े सितारों की चमक उसके आगे फीकी पड़ गयी.

वैसे मम्मी गौरी भी कम खूबसूरत नहीं लग रही थीं. लेकिन उनके हीरो शाहरुख़ खान इस पार्टी में कहीं नज़र नहीं आये.

देखिये किन सितारों ने की शिरकत

मलाइका खान और सुजैन खान

मलाइका खान

सना खान

आदित्य बिड़ला

पत्नी महीप के साथ संजय कपूर साथ में सीमा खान

सुशांत सिंह राजपूत








