उत्तर प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में प्राइमरी व जूनियर स्तर के अध्यापक बनने का सपना रखने वाले अभ्यर्थियों के पास इन दिनों बहुत ही शानदार मौका है। बता दें कि बीते कुछ दिनों पहले उत्तर प्रदेश टीचर एलिजिबिल्टी टेस्ट (UPTET) 2021 के संबंध में यूपी बेसिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज की ओर से ऑफिशियल नोटिस जारी कर टेट एग्जाम को लेकर लगभग सभी जानकारियां साझा कर दी गई थी। इस ऑफिशियल नोटिस के मुताबिक साल 2021 में होने वाली अनिवार्य शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए 4 अक्तूबर को विभाग द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा । जिसके बाद 7 अक्तूबर से परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत कर दी जाएगी। अगर आप टीईटी परीक्षा की घर बैठे फ्री में पक्की तैयारी करना चाहते हैं तो आज ही सफलता डॉट कॉम द्वारा चलाए जाने वाले इस FREE UPTET Courses & E-Books कोर्स बैच को ज्वॉइन कर एक्सपर्ट द्वारा तैयारी कराए जाने वाले अवसर का लाभ उठा सकते हैं।

कितने अभ्यर्थी कर सकते हैं आवेदन 
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) 2021 में 20 से 22 लाख अभ्यर्थियों के आवेदन किए जाने का अनुमान लगाया जा रहा है। साल 2019 में एक मीडिया रिपोर्ट में छपी खबर के मुताबिक UPTET के लिए लगभग 16 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। जहां कुल अभ्यर्थियों में से 10,68,912 अभ्यर्थियों ने प्राइमरी एग्जाम के लिए आवेदन किया था, वहीं 5,65,337 उम्मीदवारों ने जूनियर स्तर की परीक्षा के लिए अप्लाई किया था। ऐसे में संभावना है की अब यह आंकड़ा बढ़ भी सकता है।

कैसे करें फ्री में TET की पक्की तैयारी 
अगर आप भी यूपी बेसिक शिक्षा परिषद के द्वारा प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर के शिक्षक बनने के लिए आयोजित की जाने वाली टीईटी की घर बैठे बेहतर तैयारी करना चाहते हैं तो ऐसे सभी कैंडिडेट्स गूगल प्ले स्टोर पर जाकर सफलता एपडाउनलोड कर सकते हैं। जहां अभ्यर्थियों को फ्री मॉक टेस्ट, फ्री ई-बुक्स आदि की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।