वोहरा

जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल एन एन वोहरा राज्यपाल का पद छोड़ने की इच्छा जताई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने केंद्र सरकार के सामने पद छोड़ने की इच्छा जाहिर कर दी है। वोहरा ने कहा है कि अब इस पद के लिए किसी और की तलाश करे केंद्र सरकार। वोहरा ने चिट्ठी लिख कर कहा है कि उनकी उम्र और स्वास्थ्य अब उनकी ड्यूटी में बाधा बना हुआ है। इसलिए केंद्र को इसपर विचार करना चाहिए।

आपको बता दें कि 81 वर्षीय एनएन वोहरा 25 जून, 2008 से राज्य के राज्यपाल हैं। उनसे पहले इस पद पर एसके सिन्हा थे। एनएन वोहरा 1959 बैच के IAS ऑफिसर हैं, उन्होंने 2008 में एसके सिन्हा से राज्यपाल का कामकाज संभाला था। कहा जा रहा है कि गृह सचिव राजीव महर्षि वोहरा की जगह ले सकते हैं, क्योंकि अगस्त में राजीव रिटायर हो रहे हैं।

वहीं दूसरी तरफ जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले के बामनू इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में आज दो आतंकवादी मारे गए। आतंकी घर में छिपे हैं और उनके खिलाफ ऑपरेशन जारी है।

एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षा बलों ने यहां आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद आज सुबह पुलवामा के बह्मनू इलाके में तलाश अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान एक आतंकवादी मारा गया।