Hafiz Saeed

इस्लामाबाद, मुंबई आतंकी हमलों के मास्‍टरमाइंड और मोस्‍ट वांटेंड आतंकी हाफिज सईद ने अमेरिका के उस फैसले का मजाक उड़ाया है जिसमें उसकी राजनीतिक पार्टी मिल्‍ली मुस्लिम लीग (एमएमएल) को विदेशी आतंकी संगठन घोषित किया गया है। इसके अलावा उसने पाक पीएम शाहिद खाकन अब्‍बासी से भी कश्‍मीर को लेकर एक रिक्‍वेस्‍ट की है।

हाफिज सईद ने कहा है कि अमरीका के इस कदम ने उसकी पार्टी की ‘विश्‍वसनीयता’ साबित कर दी है। अमरीका के बैन के बाद हाफिज सईद की राजनीतिक अकांक्षाओं को तगड़ा झटका लगा था। इस बैन के बाद उसके लिए पाकिस्‍तान के चुनाव आयोग के पास पार्टी का रजिस्‍ट्रेशन कराना काफी मुश्किल हो गया है। पाकिस्‍तान में जुलाई में चुनाव होने वाले हैं। एमएमएल, हाफिज सईद की संस्‍था जमात-उद-दावा (जेयूडी) का ही हिस्‍सा है और हाफिज इसका सरगना है।

सईद ने पाक पीएम को भी दी सलाह
सईद ने इसके साथ ही पाक पीएम शाहिद खाकन अब्‍बासी से कहा है कि वह अपने कार्यकाल के बचे हुए दिन कश्‍मीर और यहां के लोगों के लिए समर्पित कर दें। सईद ने  कहा, ‘अमरीका आपका नाम वफादारों की लिस्‍ट से निकाल देगा लेकिन पाकिस्‍तान में आपका सम्‍मान बढ़ जाएगा।’ आपको बता दें कि अमेरिकी विदेश विभाग की ओर से मंगलवार को पाकिस्‍तान स्थित आतंकी संगठन लश्‍कर-ए-तैयबा की स्थिति में कुछ बदलाव किए गए। विदेश विभाग ने तहरीक-ए-आजादी-ए-कश्‍मीर (टीएजेके) को भी आतंकी संगठन के तहत ला दिया है। अमेरिका ने लश्‍कर से जुड़े रहने वाले उन सात सदस्‍यों को भी विदेशी आतंकी घोषित कर दिया है जो एमएमएल में शामिल हैं।