हरिद्वार, 20 मार्च 2021

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शनिवार को चंडी टापू स्थित कुंभ मीडिया सेंटर में 120 करोड़ रुपये की लागत से हुए कुंभ कार्यों का लोकार्पण किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि कुंभ पूरे विश्व की धरोहर है। कुंभ में कोविड-19 को लेकर असमंजस की स्थितियां बनी हुई थी।

व्यापारी वर्ग से लेकर आम जन में चिंताएं थी। प्रदेश सरकार ने अनावश्यक रोक-टोक को खत्म कर दी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से जारी कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करनाजरूरी होगा। श्रद्धालुओं को मास्क पहनने के साथ सैनिटाइजेशन का प्रयोग और शारीरिक दूरी के मानक का पालन करना होगा।

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि दिव्य और भव्य कुंभ के आयोजन के लिए उनकी सरकार प्रतिबद्ध है। मेले और त्योहार हर साल आते हैं। कुंभ 12 साल में आता है। श्रद्धालु कुंभ स्नान के लिए वर्षों प्रतीक्षा करते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने बाद उन्होंने सबसे पहले कुंभ की हाई पावर कमेटी की बैठक बुलाई।

तब उनके मन में एक ही बात थी कि श्रद्धालुओं के मन का भय दूर करना है। इसलिए सभी पाबंदियों का हटाने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि महाशिवरात्रि स्नान पर उन्होंने पहले संतों पर फूल बरसाए, शाही स्नान के बीच संतों के साथ मां गंगा के चरणों में गया। इसके बाद संतों और श्रद्धालुओं को विश्वास दिलाया कि कुंभ में दौरान श्रद्धालुओं के आगमन पर कोई पाबंदी नहीं होगी।

कार्यक्रम में केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा मदन कौशिक, राज्यमंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, रानीपुर विधायक आदेश चौहान, ज्वालापुर विधायक सुरेश राठोर, गढ़वाल मंडलायुक्त रविनाथ रमन आदि उपस्थित रहे।

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए चलेंगी बसे

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा के अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी तैयारियां पूरी तर ली गई हैं। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो श्रद्धालुओं को उसके प्रदेश की सीमा तक भी छोड़ा जाएगा। इससे श्रद्धालुओं का आवागमन बढ़ेगा।

मां गंगा की पूजा-अर्चना की
इससे पहले मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत हरकी पैड़ी पर पहुंचे और मां गंगा की पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने मां गंगा से राज्य के विकास और कोरोना संक्रमण के जल्द से जल्द निजात पाने की प्रार्थना की।

कोरोना काल में मनाया जाएगा सबसे बड़ा उत्सव : निशंक
केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि सीएम तीरथ सिंह रावत ने देश को महाकुंभ के दिव्य और भव्य आयोजन पर सकारात्मक संदेश दिया है। ये एक बड़ी चुनौती के साथ खुद को साबित करने का अवसर भी है। आशा है कि श्रद्धालु महाकुंभ में पहुंचकर कोविड नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित स्नान करेंगे। हरिद्वार में कोरोना काल में भी आस्था का सबसे बड़ा उत्सव मनाया जाएगा।

शनिवार को मीडिया सेंटर में आयोजित कुंभ योजनाओं के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होने हरिद्वार पहुंचे केंद्रीय मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि कोरोना को लेकर देश के लोग अब जागरूक हो चुके हैं। वे अपेक्षा करते हैं कि महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालु कोविड नियमों का पूरा पालन करेंगे। फिर भी श्रद्धालुओं से अपील है कि वे नियमों का पालन करें। डॉ. निशंक ने कहा कि महाकुंभ के दिव्य और भव्य आयोजन के लिए व्यवस्थाएं बनाई जा रही हैं। मुख्यमंत्री ने इसी क्रम में 120 करोड़ से अधिक की योजनाओं का लोकार्पण किया है।

वर्ष 2010 के कुंभ से नहीं हो सकती तुलना डॉ. निशंक ने कहा कि इस समय पूरे विश्व में कोरोना का प्रकोप है। हालांकि, भारत संक्रमण नियंत्रण में विकसित देशों से आगे है। उन्होंने कहा कि हमने प्रभावी कोविड टीका बनाकर पूरे विश्व को चौंका दिया था। कोरोना के चलते उपजे हालात में 2021 के कुंभ की तुलना 2010 के कुंभ से करना गलत होगा।

‘जमीन से जुड़े नेता हैं तीरथ’

डॉ. निशंक ने कहा कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत जमीनी नेता हैं। वे एक सामान्य कार्यकर्ता से पहले विधायक, फिर सांसद और अब मुख्यमंत्री के पद तक पहुंचे हैं। राज्य आंदोलन में उनका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा। केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने बताया कि वे अपने देहरादून स्थित आवास से केवल 40 मिनट में हरिद्वार पहुंच गए। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने फोर लेन हाईवे लोकार्पण के कार्यक्रम के दौरान दिल्ली से महज दो घंटे में हरिद्वार पहुंचने की बात कही थी। सरकार ने अपना वादा पूरा किया है। जल्द ही हरिद्वार में रिंग रोड का सपना भी साकार होगा।