Indian Women Team,Indian Women Cricket Team,Women Team Announced,Triangular T-20 Series

मुंबई। अब हमारी टीम एक या दो खिलाड़ियों की फॉर्म पर निर्भर नहीं रही है, दक्षिण अफ्रीका में वनडे और टी-20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में सबसे खास बात यह रही कि हमारी टीम के क्षेत्ररक्षण में काफी सुधार रहा।’ यह कहना है भारतीय महिला टी20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर का। हरमनप्रीत ने टीम की युवा खिलाड़ी जेमीमा रोड्रिगेज के खेल की भी सराहना की।

हरमनप्रीत टाइम्स आफ इंडिया खेल पुरस्कार समारोह के दौरान मीडिया से बात कर रही थीं। उन्होंने कहा, ”दक्षिण अफ्रीका दौरा अच्छी खिलाड़ियों के खिलाफ अच्छा दौरा था। अच्छी चीज यह है कि इस समय सभी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ”जेमी (जेमीमा) ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभा दिखाई है। हमारे क्षेत्ररक्षण में सुधार हुआ है जिसमें पिछले दो-तीन साल में हम पिछड़ रहे थे और यह दौरे का सबसे सकारात्मक पक्ष रहा। हरमनप्रीत ने कहा कि वेस्टइंडीज में इस साल होने वाले विश्व टी20 को देखते हुए टीम का इरादा इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में युवा खिलाड़ियों को मौका देने का है। भारत पहले वडोदरा में आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा और फिर आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के साथ त्रिकोणीय श्रृंखला में हिस्सा लेगा।