गृह मंत्री राजनाथ सिंह आज से दो दिन के अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे। गृह मंत्री आज दोपहर एक बजे लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे । दोपहर 2 बजकर 35 मिनट पर एसएस बीके फन्टियर मुख्यालय के एसएफए क्वार्टर लखनऊ कैम्पस का उद्घाटन करेंगे । इस दौरान राजनाथ सिंह लखनऊ में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के आवासीय परिसर का उद्घाटन करने के साथ ही लखनऊ मेट्रो को हरी झंडी भी दिखाएंगे।

राजनाथ सिंह शाम 4 बजकर 30 मिनट पर ‘नया भारत-करके रहेगें’ सेमिनार में हिस्सा लेंगे। शाम 5 बजकर 30 मिनट पर वेलफेयर एसोसिएशन कार्यक्रम तुलसी गंगा मंडप कार्यक्रम में जाएंगे। अमर शहीद पथ पर गोमती नदी के किनारे और इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के पास निर्मित सशस्त्र सीमा बल लखनऊ में पृथक पारिवारिक आवास परिसर का उद्घाटन करेंगे।

5 सितंबर यानी टीचर्स डे के दिन सीएम योगी के साथ राजनाथ सिंह लखनऊ मेट्रो को हरी झंडी दिखाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ राजनाथ सिंह सुबह 11 बजे ट्रांसपोर्ट नगर में लखनऊ मेट्रो उद्घाटन करेंगे। इसके बाद करीब एक बजे गृह मंत्री दिल्ली रवाना हो जाएंगे।बता दें कि जनता के लिए मेट्रो सेवा अगले दिन से शुरू होगी। यह सेवा सुबह छह बजे से रात दस बजे तक जनता के लिए उपलब्ध रहेगी। बता दें कि लखनऊ मेट्रो परियोजना की शुरूआत 2013 में अखिलेश यादव सरकार ने की थी।