Lewis Hamilton

तीन बार के फॉर्मूला-1 चैंपियन ब्रिटिश ड्राइवर लुइस हेमिल्टन ने रविवार को इटैलियन ग्रां प्री. जीतकर एफ-1 विश्व चैंपियनशिप की रेस में पहला स्थान हासिल कर लिया। हेमिल्टन ने 53 लैप की रेस को एक घंटे 15 मिनट और 32.3 सेकंड में पूरा किया। तीन बार के फॉर्मूला-1 चैंपियन ब्रिटिश ड्राइवर लुइस हेमिल्टन ने रविवार को इटैलियन ग्रां प्री. जीतकर एफ-1 विश्व चैंपियनशिप की रेस में पहला स्थान हासिल कर लिया। हेमिल्टन ने 53 लैप की रेस को एक घंटे 15 मिनट और 32.3 सेकंड में पूरा किया।

बता दें कि इससे लुइस हेमिल्टन ने दिग्गज रेसर माइकल शूमाकर का सबसे ज्यादा पोल पोजिशन हासिल करने का रिकॉर्ड तोड़ दिया। उन्होंने 69वीं बार पोल पोजिशन हासिल की।

गौरतलब है कि लुईस हेमिल्टन ने अपनी करियर की 200वीं फॉर्मूला-1 रेस में जीत दर्ज की है। साथ ही उन्होंने बेल्जियम ग्रांप्री रेस में जीत भी दर्ज की। रविवार को हुए फाइनल रेस में उन्होंने जीत दर्ज की। बता दें कि इससे पहले हेमिल्टन ने इस रेस में पोल पोजिशन हासिल की थी।

हेमिल्टन ने इस सत्र में इटली में अपनी छठी जीत के साथ करियर की 59वीं जीत है। वाल्टेरी बोटास दूसरे स्थान, फरारी के जर्मन ड्राइवर सेवेस्टियन वेटल तीसरे स्थान पर रहे। रेडबुल के ऑस्ट्रेलियन ड्राइवर डेनियल रेकियार्डो चौथे और फेरारी के किमि राइकोनेन पांचवें स्थान पर रहे।

जीत के बाद हेमिल्टन ने 238 अंकों के साथ विश्व चैंपियनशिप अंकतालिका में पहले स्थान पर  आ गए हैं। तीसरे स्थान पर बोटास के 197 अंक हैं। इस रेस में रेड बुल के चालक डेनियल रिकियार्डो को तीसरा, किमी राइकोनेन को चौथा और मर्सिडीज के वेटारी बोटास को पांचवां स्थान हासिल हुआ।