Ind Vs aus

बेंगलुरु, ऑस्ट्रेलिया से लगातार तीन मैच जीतने के बाद टीम इंडिया का विजय रथ आखिरकार बेंगलुरु में रुक गया. यहाँ टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ने 21 रनों से हरा दिया है. इसी के साथ मौजूदा वनडे सीरीज में कंगारुओं ने लगातार तीन हार के बाद जीत दर्ज की है. इसी के साथ कप्तान विराट का ऑस्ट्रेलिया पर क्लीन स्वीप का सपना अधूरा रह गया. इसी के साथ लगातार 9 मैचों से जीत रहे विराट कोहली के विजय रथ पर भी लगाम लग गयी है . वे पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड को तोड़ने से चूक गए हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम को  विदेशी धरती पर खेले गए 14 वनडे मैचों में यह पहली जीत मिली है.

बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने वॉर्नर (124 रन) और फिंच (94 रन) की शानदार पारियों की बदौलत टीम इंडिया के सामने 335 रनों का टारगेट रखा था, जिसके जवाब में भारतीय टीम 50 ओवर में 313 रन ही बना पाई और ऑस्ट्रेलिया ने ये मैच 21 रनों से जीत लिया. टीम इंडिया के लिए केदार जाधव ने 67 रन बनाए. इसके अलावा रोहित शर्मा ने 65 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया के लिए केन रिचर्डसन ने 3 विकेट झटके.अपने 100वें वनडे मैच में शतक लगाने वाले डेविड वॉर्नर को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया.