Asaduddin Owaisi, controversial statment, BJP, Congress

नई दिल्ली: ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह को चुनौती दी है। ओवैसी ने कहा कि मैं किसी को भी हैदरबाद से एआईएमआईएम के खिलाफ चुनाव लड़ने की चुनौती देता हूं। पीएम मोदी और अमित शाह यहां से चुनाव लड़कर दिखाएं।

इसके साथ ही ओवैसी इस चुनौती में कांग्रेस को भी शामिल किया है। उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस को भी चुनाव लड़ने की चुनौती देता हूं। इसके साथ ही ओवैसी ने ये भी कहा कि दोनों पार्टियां यहां साथ चुनाव लड़कर भी नहीं जीत पाएंगी।

असदुद्दीन ओवैसी ने मुख्तार अब्बास नकवी के बयान पर कहा, ‘तथ्य यह भी है कि मुस्लिम कभी वोट बैंक नहीं रहा है। मुस्लिमों को हमेशा वोट बैंक बताकर ठगा गया है।’ इससे पहले ओवैसी ने मुसलमानों से कहा था कि वे मुस्लिम उम्मीदवारों को ही वोट दें।