Karnataka, Kumar Swamy, Supreme Court, Kaveri Water Dispute

नई दिल्ली: कर्नाटक में नई सरकार के साथ कावेरी जल विवाद को सुलझाने एक बार फिर शुरुआत हो गई है। राज्य के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने आज यानि शनिवार को सभी राजनीतिक दलों की बैठक बुलाई है। इस बैठक में सभी पार्टियों के नेता के पहुंचने की उम्मीद है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस बैठक के बाद इस विवाद पर बड़ा फैसला आ सकता है। दशकों का पुराना ये विवाद सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुका है। हालही में सुप्रीम कोर्ट 16 फरवरी के फैसले को लागू न कर पाने के कारण केंद्र सरकार पर फटकार लगा चुकी है।

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को ये आदेश दिया था कि 3 मई तक कावेरी जल बंटवारे की योजना तैयार करके दे। लेकिन मोदी सरकार इस आदेश को लागू करने में अभी तक असमर्थ रही है। सुप्रीम कोर्ट ने इस बारे में निर्देश जारी किए थे कि कावेरी नदी के पानी को तमिलनाडु, कर्नाटक, पुडुचेरी और केरल के मध्य कैसे बांटा जाएगा। लेकिन सभी दल इससे सहमत नहीं हैं।