ICAI

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने कॉमन प्रोफिसियंसी टेस्ट (सीपीटी) के अपने प्रारंभिक परीक्षा व अंतिम (फाइनल) परीक्षा का परिणाम 18 जुलाई को घोषित करेगा।

इंस्टीट्यूट ने कहा है, ‘आईसीएआई उम्मीदवारों की ऑल इंडिया मेरिट लिस्‍ट जारी करेगा जिन्होंने न्यूनतम 55 फीसदी और इससे ज्यादा अंक हासिल किए हैं। अंतिम परीक्षा के लिए अधिकतम 50वीं रैंक तक जारी होगी।’

इस साल मई में दुनिया भर के 372 केंद्रों पर हुई अंतिम परीक्षा में 1,32,007 उम्मीदवार शामिल हुए थे। इस साल जून में हुए सीपीटी के लिए 93,262 उम्मीदवारों ने परीक्षा में भाग लिया था।

सीपीटी या प्रवेश परीक्षा साल में दो बार जून व दिसंबर में आयोजित होती है. इसी तरह अंतिम परीक्षा द्विवार्षिक तौर पर मई व नवंबर में होती है।