आवेदन

भारतीय डाक विभाग में कई पदों पर वैकेंसी निकली है। डाक विभाग ने ग्रामीण  डाक विभाग सेवक के पद पर भर्ती के लिए आमंत्रित किए हैं। जिसमे कुल 1048 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं।

कुल पद: 1048

शैक्षणिक योग्यता: इस पद के लिए इच्छुक उम्मीदवारों के पास किसी भी बोर्ड, विश्वविद्यालय या संस्थान से 10वीं की डिग्री होनी चाहिए। 10वीं से ज्‍यादा क्‍वालिफिकेशन वाले कैंडिडेट भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए उन्‍हें अलग से प्राथमिकता नहीं दी जाएगी।

उम्र की सीमा: इच्छुक उम्मीदवार की उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए।

मासिक आय: इस पद के लिए डाक विभाग के लिए 25000 रुपए प्रति माह का वेतन तय किया है।

चयन प्रक्रिया: इच्छुक उम्मीदवार का चयन दसवीं में प्राप्‍त अंकों के आधार पर किया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन: अगर आप भी इस पद के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो डाक विभाग की वेबसाइट http://www.appost.in/gdsonline पर जाकर भी आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन शुल्‍क: इन पदों पर के लिए आवेदनकर्ता को 100 रुपए का शुल्‍क देना होगा, बता दें की आप किसी भी मुख्‍य डाकघर में जाकर शुल्क जमा करा सकते हैं. एससी, एसटी, विकलांग, और महिला अभ्‍यर्थियों को शुल्‍क का भुगतान नहीं करना होगा

अंतिम तारीख: 8 मई 2017