बगदाद, 25 अप्रैल 2021

कोरोना वायरस की मार झेल रहे इराक से बेहद दर्दनाक खबर सामने आ रही है। यहां के एक कोविड अस्पताल में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया, प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस घटना में 110 लोग घालय हो गए हैं जबकि 82 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। आग रविवार तड़के लगी, सूचना मिलते ही दमकल की दर्जनों गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थीं, आग पर काबू पाया जा चुका है हालांकि मरीजों का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। जिस अस्पताल में आग लगी वहां कोरोना वायरस मरीजों का इलाज किया जा रहा था। आग लगने की मुख्य वजह ऑक्सीजन टैंकर में विस्फोट को बताया जा रहा है।

इराकी आंतरिक मंत्रालय ने इस मामले में जानकारी दी है कि बगदाद स्थित कोविड अस्पताल में आग रविवार तड़के लगी थी। आग अस्पताल के इंटेंसिव केयर यूनिट में लगी, जहां कोविड से संक्रमित मरीज भर्ती थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अस्पताल में आग ऑक्सीजन सिलेंडर के भंडारण विस्फोट के चलते हुआ, जिससे सैकड़ों लोग घायल हो गए हैं। सोशल मीडिया पर घटना के कुछ वीडियो में सामने आए हैं जिसमें देखा जा सकता है कि दमकलकर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं।

अस्पताल में विस्फोट होने से हड़कंप मच गया कुछ मरीजों की मौत ऑक्सीजन सप्लाई में आई बाधा की वजह से हुआ तो कुछ की मौत दम घुटने से हुई है। मरीजों और उनके रिश्तेदारों ने इमारत से भागने की कोशिश की जिसके कुछ सफल भी हुए। स्थानीय मीडिया के मुताबिक घटनास्थल पर 120 रोगियों और उनके रिश्तेदारों में से 90 लोगों को बचाया, लेकिन अभी भी मृतकों और घायलों की संख्या में बढ़ोतरी की आशंका जताई जा रही है। बता दें कि इराक पर भी कोरोना वायरस का कहर टूट पड़ा है, गत बुधवार यहां कुल संक्रमितों की संख्या 10 लाख से अधिक हो गई थी।