येरूशलम, 12 मई 2021

पिछले 8-9 दशक से इजरायल और फिलिस्तीन के बीच विवाद जारी है। हाल ही में धार्मिक स्थल पर कब्जे को लेकर दोनों देशों के इस विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। जिसके बाद कट्टरपंथी संगठन हमास भी मैदान में उतरा और इजरायल पर हमले शुरू कर दिए। इस पर इजरायली सेना और उसकी खुफिया एजेंसी मोसाद ने भी मोर्चा संभाल लिया। इस बार दोनों देशों के हवाई हमलों के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे। साथ ही लोग इजरायल के डिफेंस सिस्टम की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

38 घंटे में दागे 1050 रॉकेट

दरअसल हमास के आतंकी रॉकेट से इजरायल के अलग-अलग इलाकों को निशाना बना रहे हैं। इजरायल डिफेंस फोर्स ने बुधवार को बताया कि पिछले 38 घंटे में 1050 से ज्यादा रॉकेट सेंट्रल और दक्षिण इजरायल की ओर दागे गए। इस हमले की आशंका को देखते हुए इजरायल ने पहले ही तनावपूर्ण इलाके में आयरन डोम मिसाइल सिस्टम तैनात किया था। जिस वजह से उसको ज्यादा नुकसान नहीं उठाना पड़ रहा है।