ipl

किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मोहाली में मैच के दौरान वेस्टइंडीज के धुरंधर खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो ने अपनी खेल भावना से दर्शकों का दिल जीत लिया.

दरअसल, किंग्स इलेवन पंजाब की पारी की शुरुआत करने जब यूनिवर्स बॉस कहे जाने वाले क्रिस गेल अपने जोड़ीदार लोकेश राहुल के साथ क्रीज पर आए तो उनके जूते का फीता खुल गया.

इसके बाद गेल ने विपक्षी टीम CSK के लिए खेल रहे अपने हमवतन ड्वेन ब्रावो को बताया कि उनके जूते का फीता खुल गया है, तो ब्रावो ने तुरंत गेल की मदद करते हुए उनके जूते के फीते बांधे. ब्रावो की खेल भावना ने सभी क्रिकेट फैंस और एक्सपर्ट्स का दिल जीत लिया.

VIDEO: Chris Gayle to Dwayne Bravo: Bro, tie my shoe laces?Spirit of cricket at its best. Dwayne Bravo was more than…

تم النشر بواسطة ‏‎IPL – Indian Premier League‎‏ في 15 أبريل، 2018

हालांकि क्रिस गेल ने अपने हमवतन ब्रावो से मदद लेने के बाद उनकी टीम चेन्नई सुपर किंग्स पर जरा भी रहम नहीं किया और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 33 गेंदों में 63 रन ठोक दिए. गेल ने 190 के स्ट्राइक रेट से खेली गई अपनी पारी में 7 चौके और 4 छक्के लगाए.

आपको बता दें कि यह गेल का इस सीजन किंग्स इलेवन पंजाब के लिए पहला मैच था. इससे पहले उन्हें दिल्ली डेयरडेविल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैच में नहीं खिलाया गया था.

लेकिन गेल ने मौके को भुनाते हुए तूफानी पारी खेली जिसकी मदद से किंग्स इलेवन पंजाब ने चेन्नई सुपर किंग्स के सामने 198 रनों का विशाल लक्ष्य रखा.