icc

बुलावायो (जिम्बाब्वे) : आईसीसी विश्व क्वालीफायर के ग्रुप ए के मुकाबले में आयरलैंड ने डकवर्थ-लुइस नियम के आधार पर नीदरलैंड्स को 93 रनों से पराजित किया। नीदरलैंड्स ने टॉस जीतकर आयरलैंड को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया और सलामी बल्लेबाज कप्तान विलियम पोरटर्फिल्ड (47) एवं पॉल स्टर्लिग (20) ने पहले विकेट के लिए 59 रन जोड़कर टीम को ठोस शुरुआत दी।

स्टर्लिग को आउट करके वान डेर मर्वे ने आयरलैंड का पहलो झटका दिया। पोरटर्फिल्ड और एड जॉयस (32) के बीच दूसरे विकेट के लिए 35 रनों की साझेदारी हुई। पोरटर्फिल्ड को पॉल वान मीकेरेन ने पवेलियन भेजा। आयरलैंड ने जॉयस के रूप में तीसरा विकेट भी जल्द ही खो दिया। इसके बाद, एंड्र्यू बलबिरनी (68)और निएल ओ ब्रायन (49) के बीच चौथे विकेट के लिए 101 रनों की साझेदारी हुई और आयरलैंड ने निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट पर 268 रन बनाए।
नीदरलैंड्स की तरफ से वान डेर गुगटेन ने तीन विकेट लिए।

खराब रोशनी के कारण नीदरलैंड्स को डकवर्थ-लुइस नियम के तहत 41 ओवरों में 243 रनों का लक्ष्य दिया गया।
नीदरलैंड्स की शुरुआत खराब रही और सलामी बल्लेबाज मैक्स ओ डोउड बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। 25 के कुल योग पर टीम ने वेस्ली बारेसी (15) के रूप में दूसरा विकेट खोया। बेन कूपर (19) और रेयान टेन डोएशकाटे (21) ने पिच पर टिकने की कोशिश की लेकिन लगातार गिरते विकेट के कारण पारी को संभाल नहीं पाए। अंत में गुगटेन ने 33 रन जरूर बनाया, लेकिन वह अपनी टीम की हार टालने में कामयाब नहीं हो पाए और पूरी टीम 32.2 ओवरों में 149 रनों पर सिमट गई। आयरलैंड की ओर से मुर्टाग को तीन और मैकार्थी, रैंकिन एवं केविन ओ ब्रायन को दो-दो विकेट मिले।

स्कॉटलैंड ने अफगानिस्तान को हराया
बुलावायो (जिम्बाब्वे) : आईसीसी विश्व क्वालीफायर के ग्रुप बी के पहले मैच में यहां स्कॉटलैंड ने कैलम मैकलेऑड की नाबाद 157 रनों की शानदार पारी की बदौलत अफगानिस्तान को सात विकेट से मात दी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने स्कॉटलैंड को 256 रनों का लक्ष्य दिया जिसे उसने 47.2 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।

अफगानिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही। सलामी बल्लेबाज एहसानउल्ला बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। स्कॉटलैंड के गेंदबाजों ने इसके बाद भी अपना कहर जारी रखा और 71 के कुल योग पर अफगानिस्तान के चार बल्लेबाज आउट हो गए। मोहम्मद नबी (92) और नजीबुल्ला जादरान (67) के बीच पांचवे विकेट के लिए 149 रनों की बहुमूल्य साझेदारी हुई। लेकिन, जादरान के पवेलियन लौटने के बाद अफगानिस्तान का कोई भी बल्लेबाज टिक का खेल नहीं सका और पूरी टीम 49.4 ओवरों में 255 पर आल आउट हो गई।

स्कॉटलैंड के लिए ब्रैड व्हील और रिची बैरिंगटन ने 3-3 विकेट लिए जबकि साफयान शरीफ को दो विकेट प्राप्त हुए।
अफगानिस्तान द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्कॉटलैंड की भी शुरुआत खराब रही और 21 रनों के कुल योग पर टीम ने दो विकेट खो दिए। इसके बाद, तीसरे विकेट के लिए कैलम मैकलेऑड (नाबाद 157) और रिची बैरिंगटन (67) के बीच 208 रनों की बड़ी साझेदारी हुई और स्कॉटलैंड ने सात विकेट से मैच अपने नाम कर लिया।
अफगानिस्तान के लिए मुजीब उर रहमान ने दो विकेट लिए। मैकलेऑड को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।