जयपुर, 4 जून 2021

राजस्थान कांग्रेस एक तरफ तो राजधानी दिल्ली के सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट की तीखी आलोचना करती है। वहीं, दूसरी ओर खुद ज्योति नगर में राजस्थान विधानसभा के पास विधायकों के लिए 160 लग्जरी फ्लैट का निर्माण करवा रही है। राजस्थान के विधायकों के इन फ्लैट का निर्माण कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच 20 मई को शुरू हुआ है।

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार राजस्थान हाउसिंग बोर्ड द्वारा बनाया जा रहा प्रत्येक फ्लैट 32 सौ वर्ग फीट व चार बेडरूम का है। अलग से पार्किंग की व्यवस्था होगी। इन पर 266 करोड़ रुपए की लागत आएगी। जयपुर विकास प्राधिकरण ने 176 फ्लैट का प्रस्ताव तैयार किया था, लेकिन राजस्थान हाउसिंग बोर्ड ने 160 फ्लैट निर्माण को ही स्वीकृति दी। यह प्रोजेक्ट तीस माह में पूरा होना है।

राजस्थान हाउसिंग बोर्ड को उम्मीद है कि प्रोजेक्ट का काम समय से पूर्व ही पूरा कर लिया जाएगा। इस संबंध में पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा कहते हैं नियम कायदों के अनुसार प्रोजेक्ट शुरू किया गया है। इधर, खुद कांग्रेस COVID-19 महामारी के बीच सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को लेकर भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की बार-बार आलोचना की है। राहुल गांधी ने तो पिछले माह ही इसे आपराधिक कृत्य बताया था। बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी के केंद्र में पुनर्विकास परियोजना में नए संसद भवन और सामान्य केंद्रीय सचिवालय का निर्माण शामिल है।