जयपुर, 22 मई 2021

राजस्थान के कोटा जिले में एक कलयुगी बेटे ने अपनी बूढ़ी मां को जंगल में अकेले छोड़ गया । किसी तरह बूढ़ी मां भूखी-प्यासी जंगल में पड़ी रही, और पैरों से लाचार होने की वजह से रेंग-रेंग कर किसी तरह जंगल से बाहर आने की कोशिश की।
इस दौरान एक शख्स से महिला की मदद की और जंगल में इस बूढ़ी महिला के लिए स्थानीय गांव के लोग खाना और पानी लेकर गए। चश्मदीद व्यक्ति ने बताया कि यह महिला चल नहीं सकती थी और किसी तरह रेंग-रेंग कर जंगल से बाहर आने की कोशिश कर रही थी। बताया जा रहा है कि बारिश की वजह जंगल के गड्‌ढ़ो में पानी भरा हुआ था, तो माना जा रहा है कि इन गड्‌ढों का पानी पीकर महिला ने जंगल में दो राते गुजारी होगी।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक महिला ने बताया कि वह रानपुर इलाके में अपने बेटे के साथ रहती है। बेटे का नाम रतन है और वह उसे जरूर लेने आयेगा। इसके बाद स्थानीय लोगों ने बेटे रतन का पता किया और महिला को गाड़ी मे बैठाकर गांव ले आए।प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक महिला का बेटा मजदूरी करता है और शराब की लत है। जब बेटे रतन से बात की गई तो उसने जंगल से उसकी बूढ़ी की मां को लाने वाले लोगों से धक्का-मुक्की भी की। लेकिन इस दौरान इस बूढी महिला ने अपने बेटे का ही पक्ष लिया ।