court
प्रतीकात्मक फोटो

कानपुर : अधिवक्ता सुजान सिंह सेंगर की हत्या पर शुक्रवार को कचहरी में जमकर हंगामा हुआ। आक्रोशित वकीलों ने न्यायिक कार्य नहीं किया साथ ही रजिस्ट्री कार्यालय में चल रहे कामकाज को भी बंद करा दिया। एडीएम सिटी को ज्ञापन सौंपने के बाद वकीलों ने कचहरी रोड जाम कर दी। नारेबाजी के साथ उच्चस्तरीय जांच कराकर जल्द मामले का खुलासा करने की मांग की।

वकील बार एसोसिएशन में इकट्ठा हुए और नारेबाजी करते हुए दीवानी न्यायालय परिसर पहुंचे। यहां से वकील रजिस्ट्री कार्यालय पहुंचे और कामकाज बंद करा दिया। बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री योगेंद्र कुमार अवस्थी पूर्व महामंत्री नरेश चंद्र त्रिपाठी, लायर्स के पूर्व महामंत्री राकेश तिवारी की अगुवाई में वकील नारेबाजी करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। वकीलों ने यहां सिटी मजिस्ट्रेट का घेराव किया और घटना की जानकारी दी। यहां से वकील चेतना चौराहा होते हुए शताब्दी गेट पहुंचे और नारेबाजी करते हुए सड़क पर धरना देकर बैठ गए। इसके बाद कचहरी रोड जाम हो गई हालांकि साथी वकीलों के समझाने पर कुछ देर बाद ही वकील यहां से एसएसपी कार्यालय पहुंचे जहां से घटना पर उच्च स्तरीय जांच का आश्वासन मिलने पर हंगामा शांत हो गया। इस मौके पर प्राणनाथ मिश्र, प्रभात श्रीवास्तव, रतन अग्रवाल, टीनू शुक्ला, उपेंद्र अवस्थी, अविनाश कटियार, शरद शुक्ला मौजूद रहे।